M A Y 2 8, 2024

कब होगी पंचायत 3 रिलीज़ ?  

GOOGLE

YouthObserver.in

GOOGLE

पंचायत 3  28 मई 2024 को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़  हो गई हैं आप इसे अभी ही देख सकते हैं! 

GOOGLE

 कहानी वहीं से शुरू होती है जहां सीजन 2 खत्म हुआ था.  फुलेरा गांव की राजनीति में कुछ नये ट्विस्ट आते हैं.

GOOGLE

इस सीजन में कॉमेडी के साथ साथ हाई-इमोशन और थोड़ा बहुत क्राइम का तड़का भी लगता है. 

GOOGLE

 पिछले सीजन की तरह, कहानी फुलेरा गांव पर ही केंद्रित है. इस बार अभिषेक (जितेंद्र कुमार) को पंचायत चुनाव का सामना करना पड़ता है.

GOOGLE

मनोज सिंह (रघुबीर यादव) की पत्नी मंजू देवी (नीना गुप्ता) भी राजनीति में एंट्री मारती हैं, जिससे कहानी में दिलचस्प मोड़ आता है. 

GOOGLE

 विकास और रोजगार जैसे मुद्दे इस सीजन में भी अहम भूमिका निभाते हैं. पुरानी कॉमेडी के साथ कुछ इमोशनल और क्राइम से जुड़े ट्रैक भी कहानी में शामिल हैं.

GOOGLE

पिछले सीजन के अंत में अभिषेक का ट्रांसफर हो जाता है, जिससे फुलेरा गांव के लोग परेशान हो जाते हैं. वो नये सचिव को गांव में ज्वॉइन नहीं करने देते. 

GOOGLE

इसी बीच मंजू देवी (नीना गुप्ता) पंचायत चुनाव लड़ने का फैसला करती हैं. उनके पति प्रधान जी (मनोज सिंह) पहले तो विरोध करते हैं, लेकिन बाद में समर्थन देते हैं. 

GOOGLE

अगर आपने पिछले सीजन पसंद किए थे, तो आप पंचायत 3 को भी एक मौका दे सकते हैं! 

GOOGLE

NEXT

यह 10 वेबसीरीज इस साल मचाने वाली है धमाल।